आन ,बान और शान है हिंदी
भारत की पहचान है हिंदी
मधुर स्वरों का गान है हिंदी
राष्ट्रभाषा का मान है हिंदी
सरल सहज संवाद है हिंदी
हिंदुस्तान की जान है हिंदी
अभिव्यक्ति की खान है हिंदी
वीणा की झंकार है हिंदी
कत्थक की भी ताल है हिंदी
सपनों का श्रंगार है हिंदी
प्यार भरा संसार है हिंदी
सारी भाषाओं को देती
माता- सा दुलार है हिंदी
कितने देशों ने अपनाया
कितनों का अधिकार हिंदी
भारत माँ के शीश की बिंदी
बनी सुशोभित है भाषा हिंदी
-
मीना गोदरे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें