बुधवार, 6 दिसंबर 2023

पुराना मोटरसाईकिल और सवार

 

पुराना मोटरसाईकिल थका हुआ है

इसके टायर खुद पर अंकित किलोमीटरों

की तय दूरी से कहीं अधिक सफर कर चुके है,

इसका चैन सैट अपनी सीमा से भी अधिक

घुमाव देख चुका है

इसके इंजन की बैल्ट

अपनी मधुर आवाज में गुनगुनाना भूल गई है

 

पुराने मोटरसाईकिल का रंग धूप में

चल चल कर उड़ चुका है

इसके कुछ समय बाद घर आई स्कूटी

अभी भी चमचमाती हुई शान से खड़ी

पुराने मोटरसाईकल को मुँह चिढ़ा रही है,

पुराने मोटरसाईकिल के लिए अब

सर्विस एजेंसी से मधुर आवाज में बात करती,

लड़की के सर्विस करवाने के लिऐ जब-तब

बजती फोन की घंटिया अब पुरानी बात हो गई है,

 

पुराना मोटरसाईकिलल वर्तमान में अतीत के जैसा हो चला है,

पुराने मोटरसाईकिल के पास अब दो ही विकल्प बचे है,

या तो पुराने मोटरसाईकिल को किसी कबाड़ी के पास बेच दिया जाए

जो इसके काम में आने वाले कलपुर्जो को धीरे धीरे

किसी और को बेचता जाएगा

और इस तरह पुराना मोटरसाईकिल बिस्तर पर पड़े

किसी बीमार व्यक्ति सा कबाड़ के ढेर पर पड़ा रहेगा,

 

या फिर पुराने मोटरसाईकिल के सभी कलपुर्जे

बदल कर इसे फिर से पुनर्जीवित किया जाए,

 

पुराने मोटरसाइकिल के साथ ही इसका सवार भी थका हुआ है

उसकी फेफड़ों में हवा के अंदर बाहर करने की क्षमता अब कम होती जा रही है,

उसकी आंखें दूरी मापने में उसका साथ नहीं देती

पुराने मोटरसाइकिल का सवार भी पुराने मोटरसाइकिल की ही भाँति

वर्तमान में अतीत के जैसा हो चला है,

 

सवार के पास भी अब दो विकल्प हैं,

वह जाने से पहले अपने अंगों को दान कर दे,

और किसी और के जिस्म में जी जीवन जीने की कोशिश करे,

या अपने बिस्तर पर लेट सुनहरा सपना देखे

किसी और जगह फिर से जन्म लेने का,

 

पुराना मोटरसाइकिल कबाड़ में रहकर भी

या पुनर्जीवित होकर भी

अपनी पहचान नहीं खोएगा,

वह पुराना मोटरसाइकिल ही रहेगा

 

उसका सवार किसी नए शरीर में जाकर भी,

या पुनर्जन्म लेकर भी,

वह पहले वाला सवार नहीं  रहेगा

और अपनी पहचान खो देगा,

 

बस यही एक मात्र फर्क रह जाएगा

पुराने मोटरसाइकिल और उसके सवार में...

 

-     हरदीप सबरवाल

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें