गुरुवार, 14 दिसंबर 2023

क्रम अनुसार

 

चूँकि कि वो मुसलमान था

इसलिए निशाना भी आसान था

उसे पाकिस्तानी कहा गया

हाँ ! कहीं एक पाकिस्तान था

 

उसके बाजू में खड़ा था एक सिख

उसकी वेशभूषा से रहा था दिख

उसे खालिस्तानी कहा गया

कहाँ! कोई खालिस्तान था

 

पड़ोसी देश में वो हिन्दू था

सबके निशाने का वो केंद्रबिंदु था

उनके न्याय का मकसद ही

उस काफ़िर को सजा देना था

 

इलाका वो सिंहली बहुल था

अफसोस कि वो तमिल था

उस पर संसाधन हथियाने का दोष था

इसलिए ही उसके खिलाफ रोष था

 

चूंकि अमरीका में वो काला था

सच में ही वो गुनाह करने वाला था

वो फिलिस्तीन में यहूदी भी था

वो कश्मीर में पंडित भी था

रूस में वो यूक्रेनी रहा

चीन में वो उइगर बन गया

 

वो सच में सार्वभौमिक रहा

क्रम अनुसार वो जहाँ भी रहा

 

वो जो भी था संख्या में कम था

इसलिए ही दूसरे के निशाने में दम था...

 

- हरदीप सबरवाल

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें