लगते हैं बूढ़े पापा।
दिल मेरा धड़के पापा।
सीने में क्यूँ दर्द हुआ?
किस करवट सोये पापा।
घर में कोई बात हुई!
जल्दी क्यूँ जागे पापा?
बच्चे जैसे लगते हैं
पापा जब बनते पापा।
जब दादाजी याद आए
बच्चे बन रोये पापा।
मुझ को अच्छा लगता है
जब गाली देते पापा।
मैं नालायक बेटा हूँ
पापा हैं अच्छे पापा।
कितने बेबस लगते हैं
मरने से डरते पापा।
भूसे में तुलती दुनिया
सोने में तुलते पापा।
बची रहे सबकी मम्मी
बचे रहें सबके पापा।
- मन मीत
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें