शुक्रवार, 10 नवंबर 2023

हिंदी

 

हिंदी भाषा तू भारत का दर्पण

क्या गाये तेरी महिमा

कैसे कैसे करें तेरा वर्णन

हिंदी में निहित जीवन का दर्शन

गीता में वर्णित निरवान का मार्ग दुर्गम

जीवन न  बिताओ व्यर्थ

यह है एक कठिन संघर्ष

समझो इसका गहन अर्थ

पड़ो गीता जानो इसका मर्म

इन्द्रियों का भोग

प्रदूषित मायाजाल विकराल

दुखों रोगों का स्रोत

पतन का पतित जंजाल

 

हिंदी ने ही दिया विश्व को

 ज्ञान और विज्ञान

युगों पुराने नियम और सिद्धांत

इन्द्रियों का भोग हैं हानिकारक और वर्जित

मन को रोको इसी में है विवेक संचित

हिंदी भाषा में वेदों का ज्ञान

गूढ़ तत्व और सत्यों का विधान

 

हिंदी में वर्णित मन्दिरों का ऐश्वर्य

देनी देवताओं का भजन, आरती और सौंदर्य

हिंदी में सुने सूर के भजन

कबीरके दोहे और संस्कृत के वचन

 

हिंदी ने बखानी मीरा की भक्ति

प्रकीर्ति की रचना और माँ दुर्गा की शक्ति

हिंदी में ही निहित गंगा की सरगम

तीर में जिसके ऋषियों के निर्मल विचारों का उद्गम

हिंदी तू ही भजन, कीर्तन का सृजन

तेरे में ही सरलतम गीतों का उद्गार और श्रवण

हिंदी में चित्रित रामायण की अद्भुत गाथा

सीता की अटूट पतिव्रता और विरह की हृदय विदारक व्यथा

हिंदी ने बखाना गोपियों का रास

बँसुरी के स्वर में विलय नाचना गाना और परम उल्लास

हिंदी ने बखाना सुसज्जित नारियों का जौहर

जो था शत्रु की नीचता पर प्रहार और मोहर

 

हिंदी में ही रचित झाँसी की रानी की मरदानगी

नारियों की वीरता और बलिदान की कहानी

इसी भाषा में योग की सृष्टि

स्वास्थ्य और आरोग्य की सरलतम दृष्टि

हिंदी ने दिए सुन्दर स्वर और व्यंजन

स्वादिष्ट भोजन द्वारा हो रोगों का भंजन

हिंदी तेरी महिमा अपार

तू है ज्ञान भक्ति और मनोरंजन का अनुपम भंडार

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें