रविवार, 12 नवंबर 2023

रीत जगत की

 

देह समाई पंच तत्व में

घाटों पर मन ठहर गया है

 

चलती जाती रीत जगत की

जो आता

उसको जाना है

कर्म यहाँ बस रह जाते हैं

रीते हाथों ही

जाना है

 

काया भोगे रह रह दुर्दिन

स्मृति में आनन ठहर गया है

 

जीवन के खाली पन्नों पर

स्मृतियाँ रुक रुक 

छपती जातीं

अंतस के गह्वर से उठ वह 

नैनों से फिर

बहतीं जातीं

भवसागर तो पार किया पर

कर्मों का धन ठहर गया है

 

कंटक पथ पर हारा गर मन 

तो स्मृतियाँ

क्षमता बन जातीं

उनकी दी तदबीरें बढ़कर 

परिभव में

साहस उकसातीं     

 

कब हो पाये दूर वह हमसे

आशिष पावन ठहर गया है 

-सरस दरबारी

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें