गुरुवार, 11 अप्रैल 2024

ग़ज़ल


आज फिर शहर में हुआ दंगा

एक औरत से ले लिया पंगा

 

यूँ लगा ख़त्म हो गई तहज़ीब

आदमी जिस तरह हुआ नंगा

 

आसमाँ में उड़ा धुआँ हर-सू¹

ख़ून से लाल हो गई गंगा

 

बाप बीमार- सा दिखा ग़म से

माँ का चेहरा नहीं लगा चंगा²

 

दूरदर्शन से हो गए दर्शन

हमने देखा नहीं था दरभंगा³

 

आबरू मिल के लूट ली सबने

कोई बिल्ला बना कोई रंगा

 

-मनजीत शर्मा 'मीरा'

----------------------

बहर:  2122  1212  22/112

1.      हल तरफ़ 2. स्वस्थ 3. उत्तरी बिहार में दरभंगा प्रमंडल में दरभंगा एक जिला है. दरभंगा को मिथिला की राजधानी भी कहा जाता है. समझा जाता है कि दरभंगा शब्द फारसी भाषा के दर-ए-बंग से निकला है. इसका मतलब होता है बंगाल का दरवाजा. 4-5. रंगा और बिल्ला को 1978 में दिल्ली में दो भाई-बहन गीता और संजय चोपड़ा के अपहरण, रेप और हत्या का दोषी ठहराया गया था और इन दोनों अपराधियों को 1982 में फांसी दी गई थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें