गरीबी का बना रहना संसार में चमत्कार है,
विकास के चंद्रमा और मंगल ग्रह तक पँहुचने ,
करोड़ों रुपयों की विशाल मूर्तियां बनने ,
विश्व में खरबपतियों की संख्या बढ़ते जाने ,
और बुलेट ट्रेनें चल जाने के बावजूद ,
कायम है विश्व और भारत में गरीबी ।
क्योंकि गरीबी से ही कायम है अमीरी ,
सरकारें, वोट और राजनीति ,
विकास की योजनाएँ और
संगोष्ठियाँ,
लुभावने नारे और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाएँ,
समाजसेवी और समाजसेवी संस्थाएँ,
सबके अहम उद्देश्य हैं गरीबों के कल्याण।
लेकिन फिर भी गरीबी कायम है संसार में,
कहते हैं यह नक्षत्रों के विधान हैं,
पुराने जन्मों के पाप हैं,
इस तरह जारी रहती है,
पीढ़ी दर पीढ़ी या फिर नए आ जाते हैं,
गरीबों का संप्रदाय बढ़ाते हैं।
विकास के बावजूद जारी रहती है गरीबी,
चमत्कार की तरह घटती कभी नहीं।
-अमिताभ शुक्ल
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें